Ticker

6/recent/ticker-posts

नित्य पूजन व सेवा कार्यों से ही हम आध्यमिक सफल होगें : महंत स्वरूपदास

नित्य पूजन व सेवा कार्यों से ही हम आध्यमिक सफल होगें : महंत स्वरूपदास उदासीन

रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो........असांजा कार्ज करण झूलेलाल पाण आहियो आहे......

भजनों व पूजन से झूलेलाल चालीहो उत्सव का धार्मिक शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हम सब मिलकर निरंतर पूजन व नाम स्मरण करते रहें और जरूरतमंद परिवारों की सेवा करते रहें तो निश्चित रूप से हम सफल होगें। प्रकृति से सदैव ले रहे हैं हर एक व्यक्ति एक वृक्ष लगाने का संकल्प ले प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम हो। हमें सदैव आध्यमिक व शारीरिक शक्ति भी प्राप्त होगी। अपनी मर्यादाओं का हम पालन करेंगें तो युवा पीढी भी संस्कारवान होगी। ऐसे आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास ने सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से 24वें झूलेलाल चालीहो उत्सव के शुभारंभ अवसर पर कहे।

सन्तों का मिला आर्शीवाद -

इस अवसर पर तीर्थराज पुष्कर के श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम उदासीन के साथ श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास, स्वामी ईसरदास जी, निर्मलधाम दरबार के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास ने भी सनातन धर्म की रक्षा के लिये समाज द्वारा की गई प्रार्थना पर आराध्यदेव झूलेलाल के दर्शन की महिमा की जानकारी दी।  सन्तों के सानिध्य में पूजन व पंचमहाज्योत प्रज्जवलन कर किया गया।  पूजन बाली फेरवाणी ने करवाया। समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी व मन्दिर अध्यक्ष राम बलवाणी ने सभी का स्वागत व संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। शहर की अलग अलग कॉलोनी व मन्दिरों मंे नियमित आयोजन के पश्चात् समापन 25 अगस्त को किया जायेगा।

अजमेर के झूलेलाल मन्दिरों का हुआ संगम      

समारोह में इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार नानक का बेडा, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज,एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 सहित अलग अलग मन्दिरों की सामूहिक भागीदारी रही।

भजनों व गीतों पर कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति

 अजमेर के मशहूर कलाकारों घनश्याम भगत, धर्मदास, अशोक सोनी, ललित भग्त, चन्द्र भग्त, प्रकाश मोटवाणी,  ढोलण शर्मा, दीपक तेजावत द्वारा प्रस्तुतियां दी गई व बंटी एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य पेश किया।

शहनाई वादन पर समाज ने लिया भाग

शहनाई वादन पर उपस्थित सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक छेज्  किया गया। समारोह में सिन्धी समाज महासमिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, महासचिव गिरधर तेजवाणी, वैशाली सिन्धी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी.वृंदाणी, झूलेलाल मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, नसरपुर झूलेलाल मन्दिर के जयप्रकाश मंघनाणी, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, महासचिव मनोज मेंघाणी, मुकेश आहूजा, दीदी पुष्पा साधवाणी, मन्दिर सेवाधारी खेमचंद नारवाणी, अजीत पमनाणी, गोविन्दराम, ईश्वर पारवाणी, शंकर बदलानी, भगवान साधवाणी हरिकिशन टेकचंदाणी, प्रकाश हिगांेरानी, रमेश एच लालवानी, जसवंत गगवानी, घनश्याम चंदनाणी, सेवक पंजवाणी, गोपाल माखीजाणी, दिलीप बूलचंदाणी, महेश टेकचंदाणी किशन केवलाणी, जगदीश बसरमलाणी, हरीश केवलरामाणी, सुनीत मोतियाणी, मोहन कोटवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, कमलेश शर्मा सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दीपदान, महाआरती के साथ प्रसादी वितरण की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ