अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आगामी 31 अगस्त तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर फ्लैगशिप अभियान के अंतर्गत बुधवार 13 अगस्त को संपूर्ण जिले में मादक द्रव्यों के सेवन के विरूद्ध एक सामूहिक शपथ का आयोजन किया जाएगा। जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों एवं कार्यालयों में मादक द्रव्यों के सेवन के विरूद्व सामूहिक शपथ होगी। इसका प्रमाण पत्र तत्काल जारी होगा। शपथकत्र्ता वेब पेज https://nmba.dosje.qov.in पर दाहिने और ऊपर की तरफ टेक योर प्लेज टूडे पर क्लिक करके ई-प्रतिज्ञा की जाकर व्यक्तिगत प्रमाण पत्र तत्काल प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार 14 अगस्त से 31 अगस्त तक की विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। जिला स्तर पर छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और आम जनता की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों, शहर के प्रमुख हॉटस्पॉट क्षेत्रों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर अन्तर विद्यालय एवं अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं, सेमिनारों, वेबिनारों, नशा मुक्ति मानव श्रृंखला निर्माण, छात्र रैलियाँ, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ मैराथन, वॉकथॉन, खेल प्रतियोगिताएं, व्यायाम एवं अन्य शारीरिक गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी। समस्त स्कूल एवं कॉलेज परिसर में एक पौधा लगाकर इसे नशा मुक्त भारत अभियान को समर्पित करने का कार्य होगा। समस्त व्यक्ति ई-प्रतिज्ञा लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ