Ticker

6/recent/ticker-posts

हमसफ़र ने धूमधाम से मनाया लहरिया उत्सव

हमसफ़र ने धूमधाम से मनाया लहरिया उत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों के ग्रुप "हमसफ़र" ने लहरिया उत्सव धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया । सभी ने मिलकर तीन घंटे तक जमकर धमाल मचाई ।

सभी महिलाओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के गेम खेले । इनमें पार्सल गेम, चेयर रेस कुछ रोचक बदलाव के साथ के साथ खेला गया । इस गेम को सभी ने एंजॉय किया । गेम भारती भोजवानी ने खिलाए ।  इनके अलावा अंत्याक्षरी हुई । इसके बाद सभी लहरिया से जुड़े राजस्थानी और फिल्मी गीतों पर थिरक उठीं । स्वादिष्ट पकवानों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

लहरिया उत्सव में आभा शुक्ला, मधु अग्रवाल, निर्मला सनकत, रेखा कटारिया, संतोष शर्मा, शालिनी जैन, सविता चौहान, प्रतिभा टंडन, रेशमा ठाकुर, भारती भोजवानी, ममता सिंघल, रश्मि चौधरी, विमला परिहार, अनिता सोनी,  वंदना आर्य, श्वेता शबनम, वैशाली वैद्य, मनजीत कौर सलूजा, अनिता डीडवानिया, मंजू वर्मा, मनीषा सक्सेना, ऋतु गर्ग, मीना गुप्ता, सुनीता जैन, ऋचा गोयल, रानी चौधरी, मरियम नवाज़, सुरेन्द्र बाला शर्मा, कृष्णा शर्मा, नीलम डीडवानिया और रेखा कर्मवानी ने भी गर्मजोशी से भाग लिया । कार्यक्रम की रूपरेखा आभा शुक्ला ने बनाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ