Ticker

6/recent/ticker-posts

भोलेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त को

भोलेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भोलेश्वर मन्दिर वैशाली नगर में भोलेश्वर मंदिर सेवा ट्रस्ट जनता कॉलोनी द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। 

मंदिर के अध्यक्ष गोरधन मोत्यानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में शनिवार 16 अगस्त को "जन्माष्टमी महोत्सव"  धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाएगा । 

महासचिव राजेंद्र लालवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 वर्षों से मंदिर में  "राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता" आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी, जिसमें राधा, कृष्णा, सुदामा, आदि विभिन्न पेट्रोंबल रूप में तैयार होकर बच्चे बड़ी संख्या में  भाग लेते हैं । सुंदर भजनों पर एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य विभिन आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा  । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, जिसमें केवल श्री कृष्ण भगवान के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं एवं तुरंत ही सही उतर देने वाले को इनाम दिया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन  होतचन्द मोरयानी द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से किया जाता है, सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा । प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन को स्वतंत्र नियुक्त जज द्वारा घोषित किया जाकर इनाम दिया जाएगा । रात्रि 12:00 बजे आरती होगी एवं उसके बाद पंजरी व खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ