Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर आर पी एफ एवं जीआरपी स्वान दस्ते के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर आर पी एफ एवं जीआरपी स्वान दस्ते के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान

मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर के निर्देशन में निरीक्षक अजमेर के सुपरविजन में


स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर आर पी एफ एवं जीआरपी स्वान दस्ते के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
मंगलवार को मन निरीक्षक राजेंद्र चौधरी हमराह उप निरी चंचल शेखावत, जीआरपी अजमेर सीआई फूलचंद बालोटिया, उप निरी सोमेंद्र कुमार मय आर पी एफ एवं जीआरपी स्टाफ को साथ लेकर रेलवे स्टेशन अजमेर पर संयुक्त चेकिंग एवं कांबिंग अभियान चलाया।

प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल में चेकिंग किया गया अनधिकृत रूप से पड़े बाबा कगलों एव अनधिकृत व्यक्तियों को रेल परिसर से बाहर किया गया।

यात्रियों को अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने तथा अपने सामान व बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए समझाइश  किया गया।

यात्रा के दौरान अपने बच्चों, सामान को लावारिस नहीं छोड़ने, अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीज नहीं लेने बाबत जागरूक किया।

रेलवे स्टेशन या ट्रेनों में कोई भी लावारिस वस्तु पाए जाने पर तुरंत आर पी एफ एवं जीआरपी  या रेल कर्मचारियों को सूचना देने बाबत निर्देश दिए गए।

स्वतंत्रता दिवस मद्देनजर ट्रेन के पाएदानों पर लटक कर यात्रा नहीं करने तथा गाड़ियों में चढ़ते एवं उतरते समय धक्का मुक्की नहीं करने बाबत समझाइश किया गया।

अभियान के दौरान कुलियों, ओटो चालकों को को एकत्रित कर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर समझाइस किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ