Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में अजमेर के मयंक सिंह नेगी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रण

दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में अजमेर के मयंक सिंह नेगी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह में अजमेर के महाराणा प्रताप युवा मंडल के संस्थापक मयंक सिंह नेगी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्षभर माय भारत पोर्टल के माध्यम से आयोजित होने वाली युवा विकास गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान से मयंक सिंह नेगी का स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए चयन हुआ है।

इस सफलता पर जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि पूरे राजस्थान में सिर्फ दो युवाओं का चयन हुआ है जिसमें अजमेर जिले से मयंक सिंह नेगी का नाम विशिष्ट अतिथि के रूप में चयनित हुआ है। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। पूरे भारत में से केवल 50 युवाओं को यह अवसर प्राप्त हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ