Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर राजकीय महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

राशि 7.50 लाख से बैडमिंटन कोर्ट शीघ्र बनेगा - रावत

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर राजकीय महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय पुष्कर का निरीक्षण कर महाविद्यालय परिसर में संचालित गतिविधियों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में कराए कार्यों, कॉलेज के पीछे की चारदीवारी, परिसर में इंटरलाक्स टाईल, सड़क निर्माण, कंप्यूटर एवं ट्यूबवेल की स्थिति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के उपरांत मंत्री रावत ने महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने आह्वान किया कि वे “हरित पुष्कर” के संकल्प को साकार करने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

रावत ने महाविद्यालय को बजट में दिलाई राशि 7.50 लाख के बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन करते हुए पुस्तक संख्या, छात्र उपयोग, ई-लाइब्रेरी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को कालेज विकास व संसाधनो और सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं स्थानीय कार्यकर्ता, छात्र नेता उपस्थित रहे।

रावत ने कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुदृढ़ आधारभूत ढांचा और हरित वातावरण की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ