Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : एनसीईआरटी परख द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला 18 अगस्त से

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : एनसीईआरटी परख द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला 18 अगस्त से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में एनसीईआरटी परख द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के तत्वावधान में सोमवार 18 अगस्त से 22 अगस्त तक बोर्ड सभागार में किया जाएगा।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि दक्षता आधारित मूल्यांकन एवं प्रश्न पत्र निर्माण पर केंद्रित इस कार्यशाला में एनसीआरटी दिल्ली से विशेषज्ञ संदर्भ व्यक्ति विवेक गुप्ता व प्रशांत सिंह प्रशिक्षण देंगे। निदेशक शैक्षिक दर्शन शर्मा ने बताया कि इस विशेष कार्यशाला में राज्य भर से 170 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो प्रधानाचार्य एवं व्याख्याता स्तर के होंगे। प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक चलने वाले इस कार्यशाला में पूर्णता प्रमाण पत्र के प्रमुख घटकों को समझने तथा माध्यमिक स्तर पर प्रश्न पत्र निर्माण में आने वाली कठिनाइयों और विशेषताओं को ध्यान में रखने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ