महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हुआ पौधारोपण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित सिन्धुपति महारााजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप अधीक्षक पुलिस महिपाल सिंह चौधरी ने कहा कि हमें प्रत्येक वर्ष जन्मदिन के दिन पौधा लगाएं व अगले वर्ष पिछले वर्ष लगाए पौधे की संभाल भी करें। पौधारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है बल्कि यह हमारे जीवन को भी बेहतर बनाता है। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वायु प्रदूषण को कम करते हैं, और जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, पेड़ हमें फल, फूल, और लकड़ी भी प्रदान करते हैं।
संयोजक शैलेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अशोक सिंह रावत जिला बार एसोशिएशन अध्यक्ष अजमेर, अर्न्तराष्ट्रीय खिलाडी विनीत लोहिया, संदीप धाभाई अध्यक्ष हरिभाऊ उपाध्याय विकास समिति, समारोह समिति के कवंल प्रकाश किशनानी, सुरेंद्र सिंह चुंडावत, अजय कपूर, अनिल तनेजा,जय सतिदासनी,सुभाष पाराशर,,डा साकेत पाठक,शमशुद्दीन, ग्रीन आर्मी से तपन मंडल उपस्थित थे।
कल 21 अगस्त गुरूवार को होने वाले कार्यक्रम
सुबह 8:30 बजे स्मारक पर महाराजा दाहरसेन की पुत्रियां सूर्यकुमारी व परमल के नाम पर बॉल बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग ले रही है।
सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, भारतीय सिंधु सभा, पर्यटन विभाग, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, सिंध इतिहास एवं शोध संस्थान का सहयोग रहता है।
0 टिप्पणियाँ