अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एच.के.एच. विद्यालय में बुधवार को आयोजित ’’पुष्प मोती’’ ट्रेंकुल ट्रेल्स इंटर स्कूल फेस्ट का समापन समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समापन समारोह की विशिष्ट अतिथि दर्शना शर्मा शैक्षणिक निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान रही। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन मोतीलाल ठाकुर, अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, निदेशिका किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना एवं प्रवृति प्रभारी ज्योति गोयल उपस्थित रहे।
फेस्ट के दूसरे दिन हिंदी वाद-विवाद, शांति सरोवर, ज्ञान मंथन, डिजिटल पोस्टर मेकिंग और साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में ’’अत्यधिक शांति मनुष्य को निष्क्रिय बना देती है।’’ विषय पर प्रतिभागियों ने तर्क प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण सुप्रसिद्ध साहित्यकार बख्शीश सिंह, गोविंद भारद्वाज राष्ट्रीय बाल साहित्यकार एवं कवयित्री एवं लेखिका डॉ नंदिता रवि चौहान रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेन्ट्रल एकेडमी की छात्रा पायल लालवानी, द्वितीय स्थान पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्रा जितेश्री जैन तथा तृतीय स्थान पर एच.के.एच. पब्लिक स्कूल की छात्रा तनिष्का कुमावत रही।
हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता की चल-वैजयन्ती सेन्ट्रल एकेडमी ने प्राप्त की।
’शांति सरोवर’ प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने मीरा के भजनों से सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ग्रेसी दवे, शास्त्रीय संगीत गायिका, विशाल माथुर शास्त्रीय संगीत गायक एवं गीतकार तथा पूनम पांडे, कवयित्री और सुप्रसिद्ध कहानी लेखिका थे। प्रतियोगिता में एच.के.एच. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान व सेन्ट्रल एकेडमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी, ’ज्ञान मंथन’ में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रश्नों के उत्तर देते हुए एच.के.एच. पब्लिक स्कूल के छात्र अंश रामनानी व तनीषा चौधरी ने प्रथम स्थान व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र अमन सहाय व हर्षित मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सांइस प्रोजेक्ट में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने ’अनलॉकिंग पोटेन्शल साइंस एंड सस्टेनेबिलिटी’ विषय पर मॉडल प्रस्तुत किये। इसमें देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा धनिष्ठा चौहान ने प्रथम स्थान, सेन्ट स्टीफन्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र दक्ष वैष्णव ने द्वितीय स्थान तथा ईस्ट पाइंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा युवांक्षी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एच.के.एच. पब्लिक स्कूल के छात्र कुशाग्र जोशी ने प्रथम, सेन्ट मेरीस कॉन्वेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा देवांशी पारीक ने द्वितीय तथा संस्कृति........... द स्कूल के छात्र चिराग तोषनीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ज्ञान मंथन, डिजिटल पोस्टर मेकिंग, साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिताओं में निर्णायकगण श्रीमती चाहत लुधानी मल्टीमीडिया आर्टिस्ट, श्री विनोद वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर व श्रीमती प्रेरणा ठाकुर, प्रोफेसर डिजाइन ईकॉल कॉलेज, अजमेर रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। पुष्प मोती 2025 फेस्ट की चल वैजयंती मेजबान स्कूल एच.के.एच. को प्राप्त हुई, परन्तु मेजबान होने के कारण द्वितीय स्थान पर रहे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई। विद्यालय निदेशिका श्रीमती किरण ठाकुर ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रतिभागियों को उनके परिश्रम और उत्साह की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय अध्यक्ष श्री अजय कुमार ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और विजेताओं को बधाई दी। प्राचार्या सुश्री मधु गोयल ने कहा कि यह प्रतियोगिताएँ बच्चों को जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए तैयार करती हैं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन मनस्वी राठौड़़, शुभी पाटनी और रूद्राक्ष शर्मा कक्षा-11 व दिया पटेल कक्षा-10 ने किया।
0 टिप्पणियाँ