भड़ाना ने देवमाली विकास कार्यों को बताया ऎतिहासिक कदम, फोरलेन एवं रोप-वे निर्माण की रखी पुनः मांग
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट कर देवधाम देवमाली क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने देवमाली में यात्री विश्राम गृह एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा 2.5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।
भड़ाना ने कहा कि यह बजट देवधाम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यात्री विश्राम गृह के निर्माण से जहां आने-जाने वाले भक्तों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। वहीं अन्य विकास कार्यों से देवमाली का स्वरूप और अधिक आकर्षक एवं सुव्यवस्थित बन सकेगा।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि देवधाम देवमाली की धार्मिक आस्था और पर्यटन दृष्टि से विशेष महत्ता है। उन्होंने मसूदा से देवमाली तक फोरलेन सड़क निर्माण की मांग को पुनः दोहराते हुए आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसके निर्माण से अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक सहित प्रदेश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही उन्होंने देवधाम देवमाली में रोप-वे निर्माण का भी पुनरू आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोप-वे की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को देवधाम तक पहुंचना और अधिक आसान होगा तथा धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी इन सभी मांगों को आगामी दिनों मे पूरा करने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ