Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : राज्य के शिक्षकों ने सीखा नई शिक्षा नीति के तहत प्रश्न-पत्र बनाना

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : राज्य के शिक्षकों ने सीखा नई शिक्षा नीति के तहत प्रश्न-पत्र बनाना

पांच दिवसीय कार्यशाला का दूसरा दिन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आयोजित एनसीईआरटी की कार्यशाला के दूसरे दिन राज्य के प्रतिभागियों ने नई शिक्षा नीति के तहत प्रश्न-पत्र बनाना सीखा। कार्यशाला में आईटीएमएस, मूल्यांकन, निर्माण व अन्य तकनीकी जानकारियां दी गई।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं एनसीईआरटी के परफॉरमेंस असेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस ऑफ नॉलेज फॉर होलिस्टिक डवलपमेंट (परख) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में दक्षता आधारित मूल्यांकन एवं उत्तम प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को तकनीकी जानकारी दी।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन एनसीईआरटी से आए विषय विशेषज्ञों ने कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को दक्षता आधारित दिवस की शुरुआत एचपीसी के शेष भागों पार्ट सी और डी के परिचय से हुई। इसके बाद एचपीसी को राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क के साथ एकीकृत करने पर चर्चा हुई। दोपहर सत्र में प्रतिभागियों ने समूहों में परियोजना डिजाइन करने का अभ्यास किया जिसे सायं सत्र में प्रस्तुत भी किया गया। इस क्रियाशील एवं सहभागिता आधारित पद्धति से प्रतिभागियों को मूल्यांकन की नई दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिली।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला के इन दोनों दिनों में शिक्षकों एवं शैक्षिक अधिकारियों को मूल्यांकन में गुणवत्ता और नवाचार की दृष्टि से समृद्ध किया। आईटीएमएस के माध्यम से डिजिटल प्रश्न बैंक तैयार किया जाएगा। बोर्ड की समतुल्यता के क्रम में प्रश्न पत्र निर्माण, परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और परिणाम विश्लेषण एकीकृत ढंग से किया जा सकेगा। प्रणाली से छात्रों की सीखने की प्रगति का सटीक विश्लेषण संभव होगा और शिक्षकों को शिक्षण सुधार हेतु फीडबैक प्राप्त होगा। हॉलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड और क्रेडिट बैंक प्रणाली से इसका समन्वय विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर समान अवसर प्रदान करेगा।

इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, निदेशक अकादमिक दर्शना शर्मा, सहायक निदेशक उमेश चौरसिया, निदेशक (गोपनीय) गीता पलासिया, सहायक निदेशक (संपदा) अजय बंसल, प्रवीण शर्मा, राजीव चतुर्वेदी, विवेक सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ