Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला सोमवार 11 अगस्त को

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला सोमवार 11 अगस्त को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई माखुपुरा में सोमवार 11 अगस्त प्रातः 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) एवं उपशिक्षुता सलाहकार अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मेले का उद्धेश्य शिक्षुता प्रशिक्षण को बढ़ावा देना हैं। एक वर्ष के शिक्षुता प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के साथ 7 हजार रूपये मासिक वृत्तिका भी देय होती हैंं। मेले में शिक्षुता नियोजन के अलावा प्रतिष्ठित उद्योग जैसे तोषनीवाल, भगवती मशीन्स प्राईवेट लिमिटेड, अजमेर ऑटो मारूती सर्विस, स्टेंडर्ड एलॉय, एलजी सर्विस, जेसीबी प्राईवेट लिमिटेड, एसोसिएट इन्जनिरिंग आदि भी उपस्थित रहेंगे। इनमें इच्छुक अभ्यर्थियों का उद्योगों में ऑन रोल नियोजन किया जाएगा।

संस्थान के प्लेसमेंट एवं शिक्षुता सेल के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रमोद कुमार कांकाणी ने बताया कि जो अभ्यर्थी कारपेन्टर, फिटर, मशीनिष्ठ, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, कोपा, वेल्डर, ऑटोमोबाइल आदि सभी व्यवसायों से आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी अपने बायोडाटा एवं मूल प्रमाणों पत्रों की प्रतिलिपि लेकर उपस्थित होंगे। नियोजित हुए अभ्यर्थियों को अनुभव एवं योग्यता अनुसार कम से कम 10 हजार रूपये का मासिक वेतन ऑफर किया जाएगा। मेले में भाग लेने वाले सभी प्रतिष्ठानों में 150 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ