जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सख्त निर्देशों से मिली रफ्तार
राशि 365.85 करोड़ रूपए की परियोजना के तहत ग्रामीण घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
जल जीवन मिशन के अंतर्गत बीसलपुर प्रणाली से 57 गांव ढाणी होंगे लाभान्वित
वर्क ऑर्डर जारी, शीघ्र धरातल पर कार्य प्रारंभ होगा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के मजबूत नेतृत्व और ग्रामीण विकास के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता का प्रतिफल है कि राशि 365.85 करोड़ रूपए की महत्वाकांक्षी जल परियोजना के वर्क ओर्डर जारी कर दिए गए हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रूपनगढ़ व अजमेर उपखंड के गांवों में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।
बीसलपुर बांध प्रणाली से जलापूर्ति की यह योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत भदूण, पालडी भोपतान, काठोदा, परासोली, मोखमपुरा, पडांगा, अमरपुरा, पवारों की ढाणी, केरिया की ढाणी, भिलावट, गुढा, करडला, आउ, सिनोदिया, शिवनगर, बकरवालिया, झाग, जाखोलाई, किशनपुरा, कोटडी, उजोली, खाजपुरा, भैरवाई, जाजोता, मानपुरा, निटूटी, दरदूण्ड, नवा, राजपुरा, रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, रामगढ, करकेडी, तित्यारी, पींगलोद, चकपींगलोद, सिणगारा, बांसडा, थल, सिंगला, मोतीपुरा, पालडी पाठनान, रोडावास, सागरमाला, नोसल, अरडका, होशियारा, मगरी, जाटली, सराणा, भवानीखेडा, मानपुरा, ऊंटडा, मगरा, रामनेर ढाणी, होशियावास, बबाईचा गांवों को आच्छादित करेगी।
· योजना के अंतर्गत एफएचटीसी (Functional Household Tap Connection) के माध्यम से प्रत्येक घर में पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
· इसके तहत रेट्रोफिटिंग कार्य, एक वर्ष की दोष दायित्व अवधि और आगामी दस वर्षों तक संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी ठेकेदार को सौंपी गई है।
· वर्क ऑर्डर जारी हो चुका हैं और शीघ्र ही इसका शुभारंभ कार्य धरातल पर प्रारंभ हो जाएगा।
· पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा हर नागरिक का अधिकार है। यह सोच जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के कार्यों में स्पष्ट झलकती है।
· उन्होंने इस योजना के धरातल पर इन आने में देरी पर सख्त होते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को तेज किया।
मंत्री रावत का ग्रामीणों को आश्वासन
पेयजल की चिंता अब आपकी नहीं, हमारी है। हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना हमारा संकल्प है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा आभार
ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री रावत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि मंत्री रावत की पृष्ठभूमि में विकास का संकल्प, नेतृत्व में संवेदनशीलता है। उनका लक्ष्य है- हर गांव, हर घर तक जल। जो संभव हो रहा है उनकी प्रतिबद्धता से।
0 टिप्पणियाँ