विधानसभा अध्यक्ष ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकन बढ़ाएं। बच्चों को उच्च गुणवत्ता का पोषाहार दें। उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दें। जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों की रिपोर्ट दें ताकि उनकी मरम्मत की जा सके। देवनानी ने कम नामांकन पर नाराजगी जातते हुए कहा कि अधिकारी फील्ड़ में जाएं ताकि प्रत्येक पात्र बालक-बालिकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र से जोड़ा जा सकें।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार का सर्किट हाउस में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक लेकर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा की उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की जर्जर इमारतों की वस्तुस्थिति की जानकारी दें ताकि उनकी मरम्मत करवाई जा सके।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार, नामांकन, गणवेश, निरीक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित निरीक्षण किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार, पढ़ाई एवं नामांकन बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाए। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ