अजमेर (अजमेर मुस्कान)। चूना पत्थर एवं डोलोमाइट, अभ्रक खान, बीड़ी श्रमिकों, लौह, मैगनीज एवं क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के कक्षा प्रथम से ऊपर अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किए गए है।
श्रम कल्याण संगठन के कल्याण आयुक्त एस. एम. चौहान ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समस्त विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने होगें। छात्रों के माता-पिता में से कोई एक बीड़ी श्रमिक, चूना पत्थर और डोलोमाइट खान श्रमिक या लौह अयस्क मैंगनीज और क्रोम अयस्क खान श्रमिक होना चाहिए। श्रमिकों को कम से कम छह महीने के कार्य का अनुभव होना चाहिए। इसमें संविदा अथवा घरखाता श्रमिक भी शामिल हैं। छात्र का राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान में अध्यनरत होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए उन्हें अपना आधार नंबर, पिछले वर्ष की अंक तालिका, श्रमिक का आय प्रमाण पत्र तथा श्रमिक पहचान पत्र साथ में अपलोड करना चाहिए। विद्यार्थी को कक्षा प्रथम से चतुर्थ तक एक हजार, कक्षा पंचम से अष्ठम तक 1500, नवमी से दशम तक 2 हजार, ग्यारवीं से बारहवी तक 3 हजार, आईटीआई, पॉलीटेक्निक अथवा डिग्री कोर्स तक 6 हजार एवं व्यावसायिक डिग्री पर 25 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी पात्रता श्रेणी के अनुसार ही आवेदन करना चाहिए। विद्यार्थी के माता पिता के बीड़ी श्रमिक, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह अयस्क, मैंगनीज अथवा क्रोम अयस्क खदान श्रमिक होने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इन स्थानों में ठेके पर लगे श्रमिक भी पात्र है। इसके अतिरिक्त स्थानों पर श्रम कार्य करने वाले व्यक्तियों के बच्चे पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए https://scholarships.gov.in पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए वन टाईम रजिस्ट्रेशन तथा फेस ऑथेंटिफिकेशन से ई-केवाईसी करवाई जाएगी। आधार कार्ड से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इसके पश्चात छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय श्रमिक का फोटो परिचय पत्र या नियोक्ता द्वारा जारी दस्तावेज की प्रति अपलोड करना होगा। वर्ष 2024-25 की उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची का विवरण देना होगा। परिवार के आय प्रमाण पत्र की प्रति को अपलोड करनी होगी।
उन्होंने बताया कि छात्र द्वारा पोर्टल पर भरे गए मोबाइल नम्बर पर समय-समय पर निर्देश एसएमएस द्वारा भेजे जाते है। उन निर्देशों का पालन समय रहते अवश्य करें। निर्देशों का पालन समय पर नहीं करने पर आवेदन पत्र रद्द किया जा सकता है। आवेदन करने के पश्चात पोर्टल पर अपने आवेदन पत्र की स्टेटस की जांच समय-समय पर करते रहें। दिए गए निर्देशों का पालन समय रहते अवश्य करें। आवेदन पत्र के स्टेटस की जानकारी लेना छात्र अथवा अभिभावक की जिम्मेदारी होगी। आवश्यकता होने पर कार्यालय कल्याण आयुक्त अजमेर 0145-2425121, कल्याण प्रशासक अजमेर 9460066207 अथवा 9589305822 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 0120-6619540 पर सुबह 8 से रात्रि 8 तक कॉल किया जा सकता है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए मेल आईडी helpdesk@nsp.gov.in पर स्क्रीनशॉट के साथ ई-मेल करें।
0 टिप्पणियाँ