अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा शुक्रवार को झूलेलाल चालीहो उत्सव धार्मिक अयोजन के साथ बड़े धूम धाम से मनाया गया।
मन्दिर के महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने बताया कि इस अवसर पर झूलेलाल जी की पवित्र पंच महाज्योत नागदेव परिवार, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, द्वारा प्रज्वलित की गई । मशहूर गायक चंद्र रुपाणी एंड पार्टी द्वारा झूलेलाल जी के भजन व पंजड़े गाये गए । उसके बाद महाआरती जयप्रकाश मंघानी, खुशीराम ईसरानी, शंकर टिलवानी,गोविंदराम कोडवानी, ईश्वरदास जेसवानी, भेरूमल शिवनानी, ओमप्रकाश शर्मा, मुरली गुरनानी, रमेश कृपलानी, हरि चन्दनानी, राजू सतवानी, मोटुमल, रमेश मेंघानी, रमेश टिलवानी, किशन केवलानी द्वारा की गई ।
उसके बाद पल्लव व प्रार्थना की गई एवम् सभी की सुख समृद्धि की अरदास कर प्रसादी का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ