अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर रामेश्वरम् कुचामन सिटी में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।
समिति की जिला अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर मंत्री, इकाई सचिव परमानन्द अग्रवाल, विकास समिति से सचिव बनवारीलाल मोर, कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल मान्धनियां, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष मोहनप्रकाश मालपानी, सचिव सम्पत सोमाणी, श्री कुचामन गौशाला के अध्यक्ष नन्दकिशोर बिड़ला, भारतीय संगीत सदन से शिवकुमार अग्रवाल, मुरारी गोड़ , अपना घर आश्रम से सम्पत सोमाणी, नारायण सेवा संस्थान से सचिव सुरेश झंवर ने माला, शाल, दुपट्टा और संस्था का साहित्य भेंटकर अभिनन्दन किया । समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री ने ब्रह्मलीन संत स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से निर्मित संस्था के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और साहित्य भेंट किया । साथ ही बताया कि संतों की प्रेरणा से निर्मित इस संस्था में कोषाध्यक्ष का पद एवं चन्दा संग्रह भी नहीं होता है और भ्रूण हत्या रोकथाम एवं संस्कार निर्माण के लिए जनजागरण के कार्य करती है । चतुर्वेदी के साथ आये हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा , ज़िलाध्यक्ष सुनीता रांदड़, ज़िला महामंत्री देवीलाल कुमावत, ज़िलामंत्री अमन जैन, कुचामन के मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, गुर्जर समाज के राष्ट्रीय महामंत्री बच्चूसिंह बैसला, आईटी के शहर संयोजक रक्षेन्द्र ओझा, निजी सहायक प्रताप सिंह का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
उपस्थित सभी लोगों ने चतुर्वेदी के सफलतम कार्यकाल हेतु मंगलकामना की ।
0 टिप्पणियाँ