अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जल भराव रोकने एवं पानी की सुगम निकासी के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अनुशंसा पर 12.62 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत किए है।
अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. ने बताया कि अजमेर शहर में वर्षा ऋतु के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान एवं पानी की सुगम निकासी के लिए प्राधिकरण ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंसा एवं निर्देश उपरांत 12.62 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए है। इन कार्यों के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नालों का निर्माण एवं मरम्मत कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के ग़ैर योजना क्षेत्र में आतेड़ माता मंदिर से पुराने मित्तल अस्पताल के नाले की मरम्मत एवं वार्ड संख्या 74 में श्मशान स्थल के पास नाला निर्माण के लिए 298.25 लाख रूपए, बद्री विशाल मंदिर वाया मुन्नी महाराज कॉलोनी से शास्त्री कॉलोनी में पुराने नाले की मरम्मत के लिए 136.50 लाख रूपए, गोपाल कुंड नागफणी से महावीर कॉलोनी पुष्कर रोड स्थित पुराने नाले की मरम्मत एवं नया नाला निर्माण 351.20 लाख रूपए, सिटी हॉस्पिटल से आनासागर लिंक रोड, वार्ड संख्या 67 के पुराने नाले की मरम्मत कार्य के लिए 72.84 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार प्राधिकरण के योजना क्षेत्र में महाराणा प्रताप नगर में पुराने नाले की मरम्मत एवं नया नाला निर्माण के लिए 334.08 लाख रूपए, कोटड़ा योजना के एस ब्लॉक में पुराने नाले की मरम्मत के लिए 69.25 लाख रूपए के विभिन्न नाला निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर अजमेर शहर को वर्षा ऋतु में होने वाले जलभराव से उत्पन्न समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी। इन कार्यों के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नालों का निर्माण एवं मरम्मत कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ