Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ हर्ष एवं डॉ महेंद्र को आयुष रत्न से सम्मानित

डॉ हर्ष एवं डॉ महेंद्र को आयुष रत्न से सम्मानित

डॉ हर्ष एवं डॉ महेंद्र को आयुष रत्न से सम्मानित 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ब्रह्म होलिस्टिक योग, आयुर्वेद एवं शोध संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में आयुष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को सम्मान हेतु ‘आयुष रत्न सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया । इसी अवसर पर एक विशेष सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय रहा “स्वस्थ जीवनशैली में योग, आयुर्वेद एवं युवाओं की भूमिका”।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। सेमिनार में योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, आध्यात्मिकता एवं युवा सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा की गई।

इस वर्ष ‘आयुष रत्न सम्मान’ से डॉ. महेंद्र कुमार जाजपुरा को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में जन-स्वास्थ्य के लिए किए गए उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। 

इसके अतिरिक्त, डॉ. श्यामलाल हर्ष को भी आयुष रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। वे पिछले 50 वर्षों से योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं शोध के क्षेत्र में निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनके दीर्घकालिक योगदान को आयुष क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी ओम चैतन्य  ने की। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ अजय पाल सिंह धनला ने अपने संबोधन में कहा कि योग और आयुर्वेद केवल उपचार पद्धतियां नहीं हैं, बल्कि ये स्वस्थ, संतुलित एवं संस्कारयुक्त जीवनशैली का मूल आधार हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर चेतन प्रकाश सेन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस आयोजन में ब्रह्मकुमारीज, जोधपुर ने सहयोगी संस्था के रूप में सक्रिय सहभागिता निभाई। ब्रह्मकुमारीज की प्रतिनिधि बी.के. शील दीदी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने राजयोग ध्यान, सकारात्मक सोच तथा आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार साझा किए और मानसिक शांति व आत्मिक सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का मंच संचालन महासचिव  अलिशा सोलंकी  और  खुशी  सैनी द्वारा प्रभावशाली एवं सुसंगत रूप से किया गया। अंत में संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, सम्मानित व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ