वी अजमेर आर्शीवाद क्लब ने छात्रों को स्वेटर वितरित किए
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वी अजमेर आर्शीवाद क्लब द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी लोकल अजमेर में बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए।
सचिव घनश्याम ठारवानी ने बताया कि कि इस नेक कार्य में कोषाध्यक्ष मेगा बलवानी, सदस्य नीलू वरयानी का सहयोग रहा।
इसी क्रम में बाल प्रकाश विद्यालय बड़गांव आदर्श नगर में भी स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर सरोज वर्मा, मधु देवजानी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कपूर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

0 टिप्पणियाँ