जिले में 35 युवा क्लबों को खेल सामग्री दी जाएगी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत अजमेर से संबंधित सभी युवा मंडलों के लिए खेल सामग्री का वितरण किया जाना है। जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में 35 सक्रिय युवा मंडलों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में खेल सामग्री प्रदान की जाएगी।
यह पहल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए एक ऎसा पारिस्थितिक तंत्र बनाना है, जो उन्हें समुदाय के मुद्दों को समझने और रचनात्मक समाधान निकालने में मदद करे।
खेल सामग्री के लिए आवेदन करने के इच्छुक मंडलों को सबसे पहले, यह सुनिश्चित करना है कि युवा मण्डल माय भारत पोर्टल mybharat.gov.in पर पंजीकृत हो। जिन युवा मंडलों ने माय भारत अजमेर के कार्यक्रमों में 2024-25 में सक्रिय रूप से भाग लिया होगा उन्हें खेल सामग्री दी जाएगी। इच्छुक युवा मंडल निर्धारित प्रारूप में आवेदन भर कर माय भारत अजमेर कार्यालय (युवा आवास जयपुर रोड अजमेर) में 15 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ