अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार मिशन शक्ति योजना संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमन के तहत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुक्रवार 12 सितम्बर तक संचालित होगा। इसके अन्तर्गत मंगलवार को जिला स्तर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महिला जन अधिकार समिति के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के महिला अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती मेघा रतन ने कहा कि सरकार महिलाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है एवं सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी विशेषकर महिला उत्थान से संबंधित महिलाओं को होनी आवश्यक है ताकि महिलाओं में स्वरोजगार की भावना विकसित होकर आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत महिलाओं एंव बालिकाओं में कौशल विकास तथा जन जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना अन्तर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें कम्प्यूटर, ब्यूटी एण्ड वैलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स, हैल्थ सेक्टर, बैंकिंग एण्ड फॉईनेस, फैशन डिजाईनिंग एवं हैण्डीक्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति योजना संकल्प के तहत दस दिवसीय जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार 10 सितम्बर को जागरूकता कार्यक्रम एवं फील्ड विजिट की जाएगी। यह कार्यक्रम पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें ग्राम साथिन एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत जिला हब, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र व वन स्टॉप सेंटर सखी केन्द्र के पराशर्मादाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार गुरूवार 11 सितम्बर को बाल सभा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। पोक्सो एक्ट के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम साथिन एवं स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि गण सहित अन्य सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर पर बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। शुक्रवार 12 सितम्बर को विज्ञान प्रदर्शन एवं एक्सपोजर विजिट करवाई जाएगी। इसमें साथिनों एवं स्वयंसेवी संगठनों को सम्मिलित किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ