अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बोराज तालाब की पाल क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित नागरिकों के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशन में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा व्यापक राहत कार्य संचालित किए गए। प्राधिकरण ने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य सामग्री, पेयजल तथा मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नित्या के. ने बताया कि एडीए द्वारा एक दिन में क्षेत्र में सुबह को भोजन पैकेट 600, दूध के 400 पैकेट, ब्रेड पैकेट 400, पानी के कैम्पर 300, शाम को भोजन पैकेट 800, दूध के 400 पैकेट तथा सूखा राशन किट 300 की संख्या में जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि एडीए द्वारा अतिरिक्त वाटर पम्प लगाकर जलभराव निकाला गया। पानी के कटाव वाली जगह पर मिट्टी के कट्टे लगाए गए। प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। कई निजी संस्थाओं एवं समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा भी खाद्य सामग्री वितरण में सहयोग किया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित किया कि प्रभावित नागरिकों तक समय पर भोजन, पानी एवं आवश्यक सुविधाएँ पहुँचें और उन्हें हरसंभव राहत उपलब्ध हो। साथ ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0145-2628932 पर संपर्क किया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ