Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत अभियान अंतर्गत युवाओं ने ली शपथ

अजमेर में नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत अभियान अंतर्गत युवाओं ने ली शपथ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। युवा
कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रविवार को देश भर में विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर 1700 युवा शिखर सम्मेलनों की श्रृंखला आयोजित करवाई गई। चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के सानिध्य में पूरे अजमेर जिले में भीमपुरा पीसांगन, पंचमता नसीराबाद, बिठूर नसीराबाद एवं दरगाह बाजार अजमेर में कार्यक्रम आयोजित हुए। साथ ही मिर्जापुर उत्तरप्रदेश में भी चिश्ती फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। अजमेर के ऎतिहासिक दरगाह बाज़ार में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत और युवा शक्ति में निहित, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध एक सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प को बढ़ावा देना रहा।


कार्यक्रम आयोजक हाजी सैयद सलमान चिश्ती, गद्दीनशीन दरगाह अजमेर शरीफ़ एवं चेयरमैन चिश्ती फाउंडेशन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जुलाई माह में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाराणसी में आयोजित हुई नशा मुक्ति समिट में काशी घोषणा पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में नशा मुक्ति अभियान को राष्ट्रीय जन आंदोलन बनाने की बात कही गई है।


उन्होंने कहा कि अजमेर और इसके आसपास के गाँवों से लेकर मिर्ज़ापुर और देशभर में फैले कार्यक्रमों में युवाओं का यह संकल्प स्पष्ट संदेश देता है कि नई पीढ़ी नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और सेवा की राह पर आगे बढ़ेगी। यह केवल एक शपथ नहीं बल्कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की नींव है।


जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि इस अभियान में प्रभावित व्यक्तियों को सीधे सम्मिलित करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, युवा मंडलों के नेटवर्क से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। युवाओं के नेतृत्व में नशा विरोधी क्लबों का निर्माण और कौशल भारत, फिट इंडिया और एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित प्रमुख राष्ट्रीय योजनाओं के साथ जुड़कर युवा मंडलों को जोड़ा जाएगा।


उन्होंने चिश्ती फाउंडेशन द्वारा शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म रोड मैप बनाया जाने का आग्रह किया। सामाजिक अधिकारिता एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर युवा मण्डल द्वारा एक डाटा ड्राईवन एक्सरसाइज चलाई जा सकती है। इससे प्रगति की मॉनिटरिंग हो सके। आने वाले समय में मेरा युवा भारत अजमेर द्वारा मीडिया के चर्चित चेहरों के साथ मिलकर सोशल मीडिया से जुड़े कैपेंन चलाए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर नशे के प्रचार, वितरण तथा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उपलब्धता पर कड़ा नियंत्रण स्थापित किया जाएगा।


कार्यक्रम में विशेष रूप से सैयद अफ़शान चिश्ती (पूर्व सदस्य, मौलाना आज़ाद संस्थान, भारत सरकार), उमेश गर्ग (समाजसेवी), रफ़ीक क़ादरी (सर्वधर्म समिति), यासीन सिलावट (मुस्लिम संस्थान), एडवोकेट सैयद दानिश अली, बाबूलाल साहू, हरिओम साहो, नरेंद्र सिंह दैमा, अन्नपूर्णा सेवा समूह, खुद्दाम-ए-ख्वाजा ग़रीब नवाज़ तथा देशभर से आए अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और नशा मुक्ति अभियान को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ