Ticker

6/recent/ticker-posts

ध्वजारोहण के साथ हुई असु चण्ड महोत्सव की शुरूआत

ध्वजारोहण के साथ हुई असु चण्ड महोत्सव की शुरूआत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम में असु चण्ड के अवसर पर सोमवार 22 सितंबर को झूलेलाल धाम परिसर में सुबह 6:30 बजे नित्य नेम आरती शाम 5:15 बजे संत महात्मा व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ढोल शहनाई की धुन पर  ध्वजारोहण कार्यक्रम से दो दिवसीय मेले की शुरुआत हुई।  

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि इस  अवसर पर प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने गणमान्य  व्यक्तियों, सेवाधारियों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई जिसके बाद भजन कीर्तन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी, महासचिव जयकिशन पारवानी कोषाध्यक्ष हीरानंद कलवानी, ट्रस्टी ताराचंद लालवानी, राजकुमार हरिरामानी, मनोज पमनानी, विजय कुमार हंसराजनी, अशोक तीर्थणी, गोपाल बच्चानी, धीरज जुमानी, दीपक निहलानी, जयप्रकाश सोनी, पदम भगतानी, किशु भगत आदि उपस्थित थे। 

पारवानी के अनुसार मंगलवार 23 सितंबर को प्रात 6:30 बजे नित्यनेम आरती के बाद श्रद्धालुओं द्वारा पलान्द छुड़वाना, जनेऊ संस्कार,मुंडन संस्कार आदि के कार्यक्रम होंगे दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक झूलेलाल धाम परिसर में आम भंडारे की प्रसादी का आयोजन होगा शाम  5:00 बजे प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला, तारा हरपलानी, सीमा लालवानी, नीतू कलवानी,  किरण तीर्थानी, विद्या तेजवानी, वंशिका हरवानी, योगिता आसवानी आदि झूलेलाल मंडली के सदस्यों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की स्थापना भजन, कीर्तन, पंजडे के पश्चात 8 बजे पंज महाज्योत प्रज्वलित कर 8:30 बजे महा आरती की जाएगी व पूज्य बहराणा साहब की पंजमहाज्योति रात्रि 10 बजे बालम्बा साहब (कुआं) में विसर्जित की जाएगी। जिसके बाद पंजड़े भजन गाकर, पल्लव अरदास डांडिया व छेज के बाद डोडो चटनी आदि प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय मेले का समापन होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ