जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने खोरी व कड़ैल ग्राम पंचायतों में 704 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किए
ग्राम पंचायत कड़ैल में 612 लाख और खोरी में 92 लाख रूपए के विकास कार्यों से ग्रामीणों को नई सौगात
101 किलो और 51 किलो की पुष्पमालाओं से मंत्री श्री रावत का भव्य स्वागत, ढोल-नगाड़ों की थाप पर हुआ अभिनंदन
ग्राम पंचायत कड़ैल के आरएएस टॉपर कुशल चौधरी सहित चयनित युवाओं का मंत्री रावत ने किया सम्मान
पेयजल समस्या पर मंत्री रावत के सख्त निर्देश “जल जीवन मिशन के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण हों”
अजमेर (अजमेर मुख्यमंत्री)। राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोरी एवं कड़ैल में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में किए गए 704 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया।
ग्राम पंचायतों में मंत्री रावत का स्वागत अभूतपूर्व उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। ग्राम पंचायत कड़ैल में 101 किलो की पुष्पमाला और ग्राम पंचायत खोरी में 51 किलो की पुष्पमाला से उनका अभिनंदन हुआ, वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर आमजन ने अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि का हर्षाेल्लास से स्वागत किया।
विकास कार्यों का लोकार्पण
मंत्री रावत ने बताया कि राज्य सरकार के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण और डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप पुष्कर क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।
लोकार्पण हुए ग्राम पंचायत कड़ैल 612 लाख के विकास कार्य
ग्राम पंचायत कडै़ल में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता उप कार्यालय, कड़ैल 20.00 लाख रूपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र डुगरिया खुर्द निर्माण 38.00 लाख रूपए, वाचनालय भवन व खेल मैदान विकास कार्य रेवत 65.00 लाख रूपए, क्रमोन्नत प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कड़ैल, वाचनालय भवन डूगरिया कला 25.00 लाख रूपए, कब्रिस्तान विकास कार्य, कड़ैल 14.99 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़ैल नवनिर्मित भवन स्वीकृत राशि 449 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।
लोकार्पण हुए ग्राम पंचायत खोरी 92 लाख रूपए के विकास कार्य
ग्राम पंचायत खोरी में चारागाह विकास कार्य तारबंदी, गेट, जल टैंक, पौधारोपण आदि 6.00 लाख रूपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र, कंवलाई निर्माण 38.00 लाख रूपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र, खोरी निर्माण 38.00 लाख रूपए, सार्वजनिक वाचनालय भवन, खोरी 10.00 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।
उत्कृष्ट युवाओं का सम्मान
कड़ैल पंचायत से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा 2024 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुशल चौधरी/प्रभुराम चौधरी (डूंगरिया खुर्द) सहित चयनित आकाश सैनी/ओमप्रकाश सैनी (कड़ैल) व संजू देवासी/भरत सिंह देवासी (रेवत) को मंत्री श्री रावत ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आमजन को योजनाओं का लाभ वितरण
शिविरों में मंत्री रावत ने पट्टे, बीज किट, पोषाहार किट, विभिन्न योजनाओं की अनुदान राशि के चेक, बीमा राशि, आपसी सहमति बंटवारे पत्र आदि वितरित कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन के कार्य हाथों-हाथ निस्तारित किए जाएं।
पेयजल समस्या पर निर्देश
ग्रामवासियों द्वारा उठाई गई पेयजल समस्या पर मंत्री श्री रावत ने पीएचईडी अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “अजमेर जिले की पेयजल समस्या के प्रति देश की डबल इंजन सरकार संवेदनशील है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मुहामी गांव में ‘मोर सागर बांध’ का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में किया है। बीसलपुर से पानी लाकर इस बांध में दो वर्षों की पेयजल आवश्यकता के बराबर स्टोरेज रहेगा, जिससे अजमेर जिले का जल स्तर बढ़ेगा और जिला पेयजल एवं सिंचाई में आत्मनिर्भर बनेगा।”
जनता का जनप्रतिनिधियों पर विश्वास
शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि क्षेत्र की जनता जल संसाधन मंत्री रावत के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास रखती है। उनके प्रयासों से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र आज विकास की नयी ऊँचाइयों को छू रहा है।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मजेवला, मंडल अध्यक्ष शक्ति सिंह, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र मौर्य, अशोक सोनी, संपत सुवाल, सरपंच रजनी योगी, सरपंच लक्ष्मी कंवर, रणवीर सिंह, दीपक सिंह, लक्ष्मण सिंह, मांगू सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ