अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एचकेएच विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस वर्ष प्रदर्शनी की थीम ’भारत के विकास की कहानी’ रखी गयी, प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को समूह में कार्य करने के लिए उत्साहित करना तथा रचनात्मक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय अध्यक्ष अजय ठाकुर एवं निदेशका किरण ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल प्रधानाध्यापिका रीना करना एवं प्रवृत्ति प्रभारी ज्योति गोयल उपस्थित रहे।
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने स्वर और मात्राएं, विभिन्न पोषाकें, हेल्थी व अनहेल्थी फूड, जलचर, थलचर, नभचर जानवर और मौसम को मॉडल द्वारा प्रदर्शित किया। प्राथमिक कक्षाओं में विविधता में एकता, क्रिएटिव एलिमिनेशन, सोशल मीडिया एप, भारत के मौसम, मंगलयान और अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने न्यूक्लियर एनर्जी का प्रयोग सामाजिक हित के कार्य में दर्शाने वाला मॉडल, हार्नसिंग न्यूक्लियर एनर्जी, लाइफ सेविंग प्रोजेक्ट, फ्यूचर हॉस्पिटल, रोबोटिक आर्म एंड रोबोटिक क्लीनर, ब्रेन मैपिंग, लैंडस्लाइड मॉर्निंग अलार्म, ऑटोमेटिक ब्रिज ड्यूटी, एनर्जी इफिशीयन स्मार्ट सिटी आदि मॉडल प्रदर्शित कर वैज्ञानिक उन्नति को दर्शाया।
गणित विषय में कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाया ’उच्चतम घनत्व घनाभ और घन’ का मॉडल अवकलन के अनुप्रयोग को दर्शाता है। साथ ही ’हेल्थ प्रमेय समानुपात’ पर आधारित मॉडल समरूप प्रकृतियों की सहायता से वास्तविक संरचना की ऊंचाई को बताता है।
कंप्यूटर साइंस विभाग ने एन.ए.वी.आई.सी. इंडियन सैटलाइट नेवीगेशन सिस्टम व अबाउट एजुकेशन सिस्टम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के मॉडल प्रदर्शित किये।
सामाजिक विज्ञान विषय में ’ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया फॉर्म ट्रेडिशनल टू मॉडर्न थीम पर मॉडर्न स्मार्ट सिटी, नमामि गंगा प्रोजेक्ट क्लीनिंग ऑफ़ गंगा रिवर वाटर, चेंजिंग ट्रांसपोर्ट पैटर्न फ्रॉम ट्रेडीशनल टू स्मार्ट एक्सप्रेस हाईवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे तथा सी व्हटर आर द गेटवे ऑफ़ मॉडर्न इंडियन ट्रेड, इंपैक्ट ऑफ़ फिजियोग्राफिक फीचर ऑफ लाइफ मेजर क्लाइमेटिक इफैक्ट्स एंड डिजास्टर विद् मिटिगेशन प्रोसस द्वारा भारत का भविष्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग ने फार्मेशन ऑफ कंपनी तथा भारतीय अर्थव्यवस्था पर जी.एस.टी. परिवर्तन के प्रभाव पर आधारित मॉडल द्वारा प्रदर्शन कर दर्शकों को अभिभूत किया।
चित्रकला विभाग में भारत देश की विभिन्न लोककला चित्र शैलियों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शित की वहीं हस्तकला विभाग ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं तथा सजावटी सामान बनाकर प्रदर्शित किये।
भाषा विभाग के द्वारा कक्षा 12 के छात्र- छात्रों ने अंग्रेजी भाषा के भारतीय कवि, टंग ट्विस्टर, स्पिनिंग व्हील आदि मॉडल तथा हिंदी भाषा का उद्भव और रूप, पर्यायवाची शब्द तथा प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा तीसरी और चौथी के छात्र-छात्राओं ने अनेकता में एकता मॉडल द्वारा प्रदर्शित किये। संस्कृत भाषा में 16 संस्कार मॉडल द्वारा प्रदर्शित किए गए।
भाषा विभाग द्वारा भारत देश की सभ्यता संस्कृति और देशभक्ति को प्रदर्शित करने वाली कविताओं अरुण यह मधुमय देश हमारा, एक नया बदलाव लाना है, अनेकता में एकता विश्व गुरु भारत, ऑपरेशन सिंदूर आदि कविताओं का पाठ किया गया। भारत के नवीन आयाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किये।
विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने, स्वयं करके सीखने एवं समाज के साथ सामंजस्य बढ़ाने में विद्यालय स्तर पर किए गए ऐसे कार्य विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं
अभिभावकों ने बच्चों के कार्य के प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।
0 टिप्पणियाँ