अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव देवाशीष पृष्टि ने शुक्रवार को अजमेर विकास प्राधिकरण परिसर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे शहरी सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव देवाशीष पृष्टि ने प्राधिकरण द्वारा शिविर के दौरान किए जा रहे कार्यों तथा लीज-डीड, नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृति, उप-विभाजन एवं संयुक्तिकरण में छूटों व दरों, प्रक्रिया एवं लम्बित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। शिविर में उपस्थित आमजन, लाभार्थियों एवं आवेदकों से संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति का आंकलन करते हुए राज्यांश की समयबद्ध प्रदायगी, ई-ग्रास प्रणाली एवं लीज वसूली के संबंध में प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की।
इसी क्रम में प्रमुख शासन सचिव ने प्राधिकरण द्वारा सम्पादित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्याें, बजट घोषणा के कार्यों की समीक्षा की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार दीपावली पर्व से पूर्व सभी पेचवर्क, सौन्दर्यकरण, विद्युतीकरण व साज-सज्जा के कार्य अनिवार्यतः पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। शिविर के दौरान निष्पादित लीज-डीड, भवन निर्माण स्वीकृति तथा उप-विभाजन आदेशों का लाभार्थियों को मौके पर ही वितरण कर प्राधिकरण द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। आमजन को राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस शहरी सेवा शिविरों में प्रदत्त छूट एवं राहत का लाभ प्राप्त करने की अपील की।
इस अवसर पर प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ