विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश
एडीए ने आवंटित की 500 वर्गमीटर भूमि
चौकी कार्यालय और आवास भी बनेंगे
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वरूण सागर रोड का मार्ग चौड़ा करने और पुष्कर घाटी तक एक्टिव पुलिसिंग के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों का असर हो रहा है। देवनानी के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने आनासागर पुलिस चौकी के लिए बीएसएनएल चौराहे पर 500 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए थे कि आनासागर पुलिस चौकी के लिए भूमि आवंटित की जाए। इससे वर्तमान फिल्टर प्लांट स्थित पुलिस चौकी के सामने की रोड चौड़ी हो सकेगी।
इन निर्देशों की पालना में अजमेर विकास प्राधिकरण ने भूमि आवंटन के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा पुलिस चौकी आनासागर के कार्यालय भवन एवं आवासीय भवन के लिए भूमि का आवंटन चाहा गया। आवंटन नीति 2025 के अनुसार पुलिस चौकी के निर्माण के लिए 500 वर्गमीटर भूमि आवंटन किए जाने का प्रावधान है।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस चौकी आनासागर अधीन पुलिस थाना गंज के भवन निर्माण के लिए प्राधिकरण स्वामित्व की बी.के. कौल नगर योजना क्षेत्र मे पीयू के लिए आरक्षित भूमि में से 500 वर्गमीटर भूमि का निःशुल्क आवंटन किया गया। आवंटित भूमि 99 वर्षीय लीज के आधार पर होगी। विभाग को प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नक्शे अनुसार अपनी आवश्यकतानुसार आवंटित भूमि पर नियमानुसार निर्माण एवं सरचनाएं विकसित करने की पूर्ण स्वतंत्रता होगी एवं उनके रखरखाव का पूर्ण दायित्व विभाग का होगा।
आवंटित भूमि हेतु राज्य सरकार के नियम एवं उपनियम तथा प्राधिकरण के नियम एवं उपनियम तथा प्राधिकरण अधिनियम 2013 के प्रावधानों की पालना करनी होगी। भविष्य मे किये जाने वाले संशोधनाें एवं नीतियों के आवंटन संबंधी प्रावधान लागू होंगे। आवंटित भूमि को विक्रय या किराये पर देना अथवा अन्यथा हस्तानान्तरण निषेध होगा। आवंटित भूमि पर राजस्थान नगरीय भूमि निष्पादन नियम 1974 एवं आवंटन नीति 2015 की सभी शर्तें लागू होगी एवं आवंटन राज्य सरकार के समय-समय पर जारी परिपत्रों के अध्यधीन होगा।
0 टिप्पणियाँ