Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव की तैयारी को लेकर तकनीकी टीम के साथ वार्ता

सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव की तैयारी को लेकर तकनीकी टीम के साथ वार्ता

शहर के खिलाड़ियों के साथ कल शनिवार को बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव का आयोजन आगामी 26 से 30 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर होने जा रहा है। इस संदर्भ में तकनीकी जानकारों की एक बैठक रसोई बेनकॉट हॉल, स्वामी कॉम्प्लेक्स, पर संपत सांखला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव आये जो क्रिकेट प्रतियोगिता में अमल में लाई जायेगी।

महासचिव शैलेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि कल शनिवार 11 अक्टूबर को सांय 5 बजे स्वामी कॉम्प्लेक्स पर बैठक रखी गई है जिसमें सभी 80 वार्डों से खेलने वाले पूर्व व नवीन खिलाड़ी उपस्थित होगे, जिन्हें प्रतियोगिता की पूर्ण जानकारी दी जायेगी।

बैठक में अशोक गुप्ता, मुकेश खींची, जॉन हावर्ड, अनुज शर्मा, प्रदीप सेन, रवि गोस्वामी, एस.के.पांडे़, बालिश, कंवल प्रकाश किशनानी, विष्णु अवतार भार्गव आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ