अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्र-छात्राओं के लिए कठिन विषयों गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी की सेवाओं के लिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि इस योजनान्तर्गत अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को पूर्णतः अस्थायी रूप से वित्त विभाग के परिपत्र में वर्णित शर्तों व मानदेय के आधार पर गैस्ट फैकल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मय आवश्यक योग्यता प्रमाण व शपथ पत्र अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन पत्र सम्बन्धित छात्रावास अथवा इस कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एक छात्रावास के लिए प्रति शैक्षणिक सत्र अधिकतम मानदेय 75 हजार रूपए से अधिक देय नहीं होगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित छात्रावास में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करेगा। छात्रों के लिए पुरूष एवं छात्राओं के लिए महिला अभ्यर्थी को प्रथम वरीयता दी जाएगी। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होगें। चयन प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 14 विद्यालय स्तरीय छात्रावास संचालित है। इनमें किशनगढ़, रूपनगढ़, अराई, पीसांगन, पुष्कर, सुभाष नगर, गगवाना, केकड़ी, सरवाड़, सावर, प्रान्हेड़ा, सांपला, भिनाय, देवनारायण भिनाय में एक-एक राजकीय छात्रावास एवं छात्राओं के लिए 2 छात्रावास कोटड़ा व नागोला से संचालन किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ