अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला अधिकारिता की उप निदेशक मेघा रतन ने विद्यालय की बालिकाओं एवं उपस्थित संभागणों को कहा कि इस दिवस का मुख्य ध्येय एवं भावना यह है कि बालिकाओं में सोच विकसित हो कि वे अपनी सकारात्मक सोच से एक परिवार, समाज व देश के उत्थान में व्यापक बदलाव लाकर अपनी पहचान स्थापित कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि हम बालिकाओं के लिए एक स्वच्छ वातावरण तैयार करे ताकि उनमें सोचने एवं समझने की शक्ति आ सके एवं अपने उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ सके।
उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दिवस का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं” योजना की सोच आधारित किया जा रहा है। सरकार बालिकाओं के सर्वागीण विकास के प्रति कटिबद्व एवं प्रतिबद्व है। साथ ही हम सभी को भी उनके प्रति संवेदशील व्यवहार रखते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए तभी इस दिवस की सार्थतकता सिद्व हो सकेगी।
उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर विभाग के पर्यवेक्षकों के माध्यम से राजकीय विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इसमें ”बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं“ विषय पर पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद व गुड टच-बैड टच एवं लाड़ो प्रोत्साहन योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दिनांक 9 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रशिस्त पत्र व मोमेंटो दिए गए। इसमेंं कुल 21 बालिकाओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम जिला हब एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र की टीम ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहता है कि हम प्रत्येक बालिका के शैक्षणिक उन्नयन की ओर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखे एवं उन्हें एक स्वच्छ वातावरण देवें। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रवज्जलन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया।
0 टिप्पणियाँ