Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ नीर दिवस मनाया

स्वच्छ नीर दिवस मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर मंडल पर 1 से 15 अक्टूबर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रतिदिन स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जल से संबंधित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया गया। स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर साउथ कॉलोनी अजमेर में स्थित राजमहल पानी के टैंक का निरीक्षण किया तथा अवशेष क्लोरीन एवं टीडीएस जांच  किया गया । ब्यावर रेलवे स्टेशन पर जल बूथों की गहन सफाई एवं निरीक्षण किया गया। अवशिष्ट क्लोरीन की निगरानी एवं जल के नमूने लेने आदि गतिविधियां की गई।फालना रेलवे स्टेशन पर स्थित वाटर बूथों का निरीक्षण किया गया साथ ही जल के जीवाण्विक नमूनों का संग्रहण किया गया। निरीक्षण के समय स्टेशन अधीक्षक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वाणिज्य निरीक्षक फैसिलिटी मैनेजर उपस्थित थे। मारवाड़ जँ. स्टेशन पर वाटर बूथों की गहन सफ़ाई की गई  व जल नमूने लिये गये । आबू रोड में  वाटर पम्प ,रेलवे अस्पताल, होलीडे होम रनिंग रूम ,TT रेस्ट हाउस व स्टेशन वाटर बूथों से अवशेष क्लोरीन की जांच की गई साथ रासायनिक एवं जीवाणु जांच हेतु जल नमूने लिए गए। मावली कॉलोनी व स्टेशन पर कॉलोनी आवासो तथा स्टेशन प्लेटफार्म वाटर बूथ टेप से वाटर सैंपल लेकर अवशेषी कलोरीन की जाँच की गई साथ ही  सेव वाटर, सेव लाइफ एंड सेव अर्थ  का मैसेज दिया गया । उदयपुर सिटी पर सभी वाटर बूथ की सफाई चेक की एंव टीडीएस चेक किया  एवं जीवाणु जांच हेतु नमूने संग्रहण किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ