विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी सौगात
अजमेर से पुष्कर की कनेक्टिविटी होगी सुगम
7.62 करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़क निर्माण कार्य,
9 मीटर चौड़ी होगी सड़क
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेरवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। उनके प्रयासों से वरूण सागर से खरेखड़ी तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 7.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस सड़क का निर्माण कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा। देवनानी ने निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए और यह कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा हो। इससे नागरिकों को शीघ्र इसका लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई 9 मीटर होगी। इससे अजमेर-पुष्कर मार्ग की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और पर्यटकों के लिए भी आवागमन सुगम बनेगा। यह सड़क स्थानीय निवासियों के लिए सुविधा का मार्ग खोलेगी। सतह ही धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टि से क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी तथा आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का हर कोना विकास की रफ्तार से जुड़ रहा है। अजमेर शहर में बजट में करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली। डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में शहर तीव्र गति से प्रगति पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा शहर के विकास में प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किए जा रहे है। इसमें गांधी भवन में 6 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला लाइब्रेरी और 5 करोड़ रुपए की लागत से वरूण सागर सौंदर्यीकरण के कार्यों की स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। शहरवासियों को जल्द विकास की धारा धरातल पर उतारकर धरातलीय विकास की अनुभूति होगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। लोहागल में साइंस पार्क सहित कई परियोजनाएं क्षेत्र की कायापलट कर देंगी। इसी तरह पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा-भैरव घाटी, काजीपुरा में लेपर्ड सफारी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें टिकट खिड़की, रेस्ट पॉइंट्स, सेल्फी पॉइंट्स और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इनसे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
अजमेर की जनता ने जिस विकास की अपेक्षा की थी, वह अब धरातल पर उतर रहा है। जन सुविधाओं में सड़कें, सौंदर्यीकरण, पर्यावरणीय पर्यटन और आधुनिक लाइब्रेरी सब मिलकर अजमेर को संस्कार, सौंदर्य और समृद्धि का संगम बना रहे हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, योगेश शर्मा, सीताराम शर्मा, हनुमान महाराज, पांचू सिंह, गुलाब सिंह, राम सिंह उप सरपंच, साजन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ