Ticker

6/recent/ticker-posts

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती : 15 नवम्बर को पुष्कर एवं 16 नवम्बर को अजमेर में पदयात्रा का होगा आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती : 15 नवम्बर को पुष्कर एवं 16 नवम्बर को अजमेर में पदयात्रा का होगा आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में सरदार@150 पदयात्रा का आयोजन आगामी 15 नवम्बर को पुष्कर में एवं 16 नवम्बर को अजमेर में किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि लौह पुरूष वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में 2 जगह सरदार@150 पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। ये पदयात्रा पुष्कर में 15 नवम्बर को राम धाम पुष्कर से शुभारम्भ तथा जिला मुख्यालय पर 16 नवम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर से पटेल स्टेडियम तक आयोजित होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर उनके आदर्शों, राष्ट्रीय एकता, देश भक्ति तथा सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए विभागवार अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गए है तथा जिला युवा अधिकारी माय भारत श्री जयेश मीना को समन्वयक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों पदयात्रा के प्रारम्भ एवं समापन स्थल पर कार्यक्रम आयोजन के लिए माय भारत के जिला युवा अधिकारी को सहयोग के लिए जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला खेल अधिकारी को लगाया गया है। एनएसस स्वयंसेवकों, युवाओं, खिलाड़ियों, यूथ आइकॉन की अधिकाधिक सहभागिता, प्री-ईवेंट गतिविधियां सरदार पटेल@150 की थीम पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं संवाद करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सभी गतिविधियों को माय भारत पोर्टल पर अपलोड करवाने, सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिवेश में एक स्वयंसेवक को तैयार करने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं एनएसएस जिला समन्वयक को जिम्मेदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ