Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में 556वाँ प्रकाश पर्व 3 से 5 नवंबर तक चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम

जतोई दरबार में 556वाँ प्रकाश पर्व 3 से 5 नवंबर तक चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री गुरु नानक देव का 556वाँ प्रकाश पर्व उत्सव अजमेर नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार, 3 से शुरू होकर बुधवार, 5 नवंबर को मुख्य पर्व के साथ संपन्न होगा। 

जतोई दरबार के सेवादार भाई फतनदास की ओर से समस्त संगत को सपरिवार शामिल होकर दर्शन और सेवा करके धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

​कार्यक्रम का विस्तृत विवरण :

​दिनांक 3 नवंबर, 2025 (सोमवार)

​प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक: श्री सुखमनी साहिब का पाठ एवं आसादीवार का आयोजन।

​प्रातः 10:00 बजे से: श्री अखण्ड पाठ साहिब का विधिवत आरंभ, जिसके बाद आरती और अरदास की जाएगी।

​दिनांक 4 नवंबर, 2025 (मंगलवार)

​प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक: श्री सुखमनी साहिब का पाठ व आसादीवार।

​प्रातः 10:00 बजे से: विशेष शब्द कीर्तन व प्रार्थना सभा का आयोजन।

​दिनांक 5 नवंबर, 2025 (बुधवार) - मुख्य प्रकाश पर्व

​प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक: श्री सुखमनी साहिब का पाठ व आसादीवार।

​प्रातः 8:30 बजे से: श्री सत्यनारायण जी की कथा का वाचन।

​प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग, जिसके उपरांत शब्द कीर्तन, आरती और अरदास होगी।

​दोपहर 12:00 बजे से: विशाल आम भण्डारा (लंगर) का आयोजन प्रभु इच्छा तक चलेगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

​भाई फतनदास ने संगत से अपील करते हुए गुरु नानक देव के मूल संदेश 'कर्म करते चलो, नाम जपते रहो' को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया है और सभी को इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आमंत्रित किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ