Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल टिकट चेकिंग आय में अपने सर्वोच्च शिखर पर

अजमेर मंडल टिकट चेकिंग आय में अपने सर्वोच्च शिखर पर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर मंडल ने टिकट चेकिंग में विशेष उपलब्धि हासिल की है । अजमेर मंडल ने इस वर्ष अक्टूबर 2025 तक टिकट चेकिंग आय और टिकट चेकिंग के मामले, दोनों में अब तक के सर्वोच्च स्तर को प्राप्त किया है । साथ ही अजमेर मंडल ने अक्टूबर 2025 तक कुल टिकट जाँच के लक्ष्य को, आय और मामलों की संख्या, दोनों ही दृष्टि से पार कर लिया है।

अक्टूबर अंत तक कुल टिकट जाँच से आय का लक्ष्य 11.14 करोड़ निर्धारित किया गया था। जबकि अक्टूबर 2025 तक अजमेर मंडल की  आय 11.29 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.14% अधिक और लक्ष्य से 1.34% अधिक है।

इसी प्रकार अक्टूबर अंत तक कुल टिकट जाँच के मामलों की संख्या का लक्ष्य 2.15 लाख निर्धारित किया गया था। जबकी अक्टूबर 2025 तक अजमेर मंडल पर यह आंकड़ा 2.26 लाख मामले रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.63% अधिक और लक्ष्य से 5.11% अधिक है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव ने मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन में अजमेर मंडल की इस गति को बनाए रखने और अपने वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास का संकल्प दोहराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ