अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में आयोजित इंटर कॉलेज राज्य स्तरीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में अजमेर के कोटड़ा निवासी प्रतिभाशाली खिलाड़ी ग्यान सिंह रावत ने डेकैथलॉन स्पर्धा में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) प्राप्त कर अपने क्षेत्र और अजमेर का नाम गौरवान्वित किया है।
उनकी इस शानदार उपलब्धि पर रविवार को क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के अनेक गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विनोद दगदी, रामदेव मंदिर अध्यक्ष सोहन, बुद्धा सिंह रावत, नेमीचंद दगदी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, सभी ने फूलमालाओं, जयघोषों और तालियों के साथ ग्यान सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वक्ताओं ने कहा कि ग्यान सिंह जैसे युवा खिलाड़ी न केवल अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं, बल्कि समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। खेलों में अनुशासन, मेहनत और लगन से देश का गौरव बढ़ता है।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रवासियों ने ग्यान सिंह रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और यह विश्वास व्यक्त किया कि वे आने वाले समय में राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अजमेर का नाम ऊंचा करेंगे।

0 टिप्पणियाँ