कव्वाली, कविताओं और जादू ने बांधा समा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हास्य की फुलझड़ियों, व्यंग्य के पटाखों, कव्वाली की चिंगारियों और गीतों की लड़ियों के बीच अजयमेरु प्रेस क्लब का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को क्लब के सभागार में सम्पन्न हुआ। एक अलग और अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत संक्षिप्त कार्यक्रम की रोचकता ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार को खचाखच भरे अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागर में स्नेह मिलन की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, महासचिव अरविंद मोहन शर्मा, वरिष्ठ सदस्य सतीश कुमार शर्मा, बालमुकुंद चौरसिया व पीके शर्मा ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वनल व माल्यर्पण किया।
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा अजमेर के मशहूर जादूगर हैरती का शो। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जादू के शो से ही हुई और जादूगर हैरती ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखा कर लोगों को हैरत में डाल दिया।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि रास बिहारी गौड़ ने आधा घंटा हास्य कविताओं की झड़ी लगा दी । उनकी हास्य कविताओं को सुनकर सभागार में बैठे सभी श्रोता हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए । क्लब सदस्य महादेव कर्मवानी की स्टैंड अप कॉमेडी ने सभी को गुदगुदाया। क्लब की महिला सदस्यों के ग्रुप "हमसफ़र" ने आभा शुक्ला के नेतृत्व में एक शानदार संगीतमयी मायमिंग एक्ट प्रस्तुत कर माहौल सुर-मयी बना दिया।
एक अन्य आकर्षण रहा क्लब की सांस्कृतिक आयोजन समिति की ओर से प्रस्तुत कव्वाली। फरहाद सागर, हेमंत कुमार शर्मा, रामगोपाल सोनी और शरद कुमार शर्मा ने कराओके ट्रेक पर मस्ती भरी कव्वाली गा कर समा बांध दिया। खास बात रही की मंच पर बाकायदा जाजम बिछा कर और गायकों ने कव्वालों वाली ड्रेस पहन कर महफ़िल सजा दी। हास्य कवि रासबिहारी गौड़ के चुटकुलों और कविताओं ने भी सभी को हंसाया।
स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने स्नेह मिलन के औचित्य पर बोलते हुए क्लब में रिश्तों की मिठास बरकरार रहने की कामना की। इस मौके पर क्लब में सहयोग देने के लिए नरेश चांदवानी, रमेश टहलियानी, अनिल आसनानी और भारती बूलचंदानी का माला पहना कर विशेष सम्मान किया गया। इसी दौरान राकेश कुमार कौशिक और क्षमा काकड़े कौशिक के विवाह की वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन अमित टण्डन व प्रताप सिंह सनकत ने किया। अंत में डॉ अतुल दुबे ने आभार व्यक्त किया। समारोह में क्लब के सदस्य, उनके परिजन और महिला विंग "हमसफ़र" की सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थति थीं।

0 टिप्पणियाँ