अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी स्वर्गीय इन्दिरा देवी के निधन उपरांत शनिवार को उनके निवास पर आयोजित नियमित श्रद्धांजलि बैठक में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों, संत-महात्मा, पत्रकार जगत, सामाजिक संगठनों ने पहुँचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक बालमुकुंद आचार्य, डॉ. ऋतु बानावत, सुभाष मील, गोरधन वर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी, जिला प्रमुख नागौर भागीरथ, जिला अध्यक्ष नागौर सुनीता माहेश्वरी, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, मान सिंह किनसरिया, डॉ. फूलचंद भिंडा, भगवान महावीर कैंसर अस्पतपाल डायरेक्टर सुभाष चंद्र पारीक ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों एवं समाजसेवियों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। शनिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय में ईश्वर से परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

0 टिप्पणियाँ