Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ खेलों को भी बनाए जीवन का अभिन्न अंग- प्रो. छीपा

युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ खेलों को भी बनाए जीवन का अभिन्न अंग : प्रो. छीपा

सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव 2025 : वार्ड 8, 28, 34, 59, 62 एवं 76 की टीमों ने जीत के साथ किया क्वाटर फाइनल दौर में प्रवेश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। यहां खेली जा रही अजयमेरू कल्याण जन सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी10 क्रिकेट महोत्सव 2025 के अन्तर्गत शनिवार को वार्ड 8, 28, 34, 59, 62 एवं 76 ने अपनी प्रतिद्वबंधि टीमों को परास्त कर क्वाटर फाइलन दौर में प्रवेश कर लिया है। बारीश के कारण हुए व्यवधान के कारण प्रतियोगिता के शेष मुकाबले सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय एवं दयानन्द कॉलेज, मैदानों पर खेले गए।

अजयमेरू कल्याण जन सेवा समिति के अध्यक्ष सम्पत सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता में आज खेले गए जीसीए मैदान में पुल ए के मुकाबले में वार्ड 8 ने वार्ड 17 को 6 विकेट से हरा कर क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया। टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए वार्ड 8 की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वार्ड 17 को 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 61 रन ही बनाने दिए, इस पारी में अजहर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लेकर बल्लेबाजों को बांधे रखा। इसके जवाब में वार्ड 8 ने मात्र आठ ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाते हुए अपनी जीत का क्रम जारी रखा। इस पारी में रूहुल अमीन ने 26 पर नॉट आउट रहे एवं मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। यहां पर खेले गए पुल बी के एक मुकाबले में वार्ड 34 ने वार्ड 53 को 8 विकेट से हराकर अगले दोर में प्रवेश किया। वार्ड 53 की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 43 रन ही बना पाई। इस पारी में वार्ड 34 के गेंदबाज तरूण चौधरी ने 3 तथा प्रकाश ने 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम के होसले पस्त कर दिए, इसके जवाब में विजेता टीम वार्ड 34 ने मात्र 8 ओवर में 44 रन बनाते हुए जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। इस पारी में अक्षय पाखरोट ने नॉट आउट 27 रन बनाए। तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। यहा खेले गए तीसरे व अन्तिम मुकाबले में वार्ड 28 ने वार्ड 31 को 19 रनों से हरा दिया। वार्ड 28 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए, जिसके जवाब में वार्ड 31 की पूरी टीम 10 ओवर में 62 रन ही बना पाई ओर हार के साथ ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

अजयमेरू कल्याण जन सेवा समिति के संरक्षक डॉ. प्रियशील हाडा ने बताया दयानन्द कॉलेज मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में पूल सी के अन्तर्गत वार्ड 62 ने वार्ड 68 को 51 रनों के अन्तर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 62 की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 133 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए अपनी जीत के इरादे तय कर लिए, इस पारी में राहुल ने 56 तथा विशाल ने 50 रन बनाए। इसके जवाब में वार्ड 68 की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना पाई और इस हार के साथ ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई। पुल सी के ही एक अन्य मुकाबले में वार्ड 59 ने वार्ड 64 को 19 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वार्ड 59 की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना पाई, जिसके जवाब में वार्ड 64 की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही जुटा पाई। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल ने जीता। इस मैदान पर खेले गए तीसरे व अन्तिम मुकाबले में वार्ड 63 को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकर वार्ड 76 ने क्वार्टर फाइन दौर में प्रवेश किया। वार्ड 63 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 82 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, इसके जवाब में वार्ड 76 ने बिना कोई विकेट खोए 85 रन बनाकर जीत का लक्ष्य अर्जित करते हुए सुपर 6 में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच फ्रैक ब्रायन रोज रहे जिसने 54 रनों की अविजित पारी खेली।

आज के मुकाबलों के अतिथि बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बी.आर.छीपा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहां कि खेल की तुलना कभी भी हार-जीत के साथ ने करें, हार के बावजूद भी खिलाड़ियों को और अधिक आत्मविश्वास के साथ मेहनत करते हुए सफलता अर्जित करने के प्रयाश करने चाहिए उन्होने कहां कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी आज जी युवा पीढ़ी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।

पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व सेन्ट्रल जॉन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी सोनिया बिजावत ने कहां कि वर्तमान में खेल जगत में परिभाषा ही बदल गई है। इस समय इस मनोरंजन का साधन माना जाता रहा था, वहीं अब समाज और राष्ट्र में खिलाड़ियों को नए सम्मान के साथ देखा जाने लगा है। आवश्यकता इस बात की है, कि युवा पीढ़ी इन्टरनेट जगत से बाहर निकलकर खेल मैदानों का रूख करें तथा कड़ी मेहनत करते हुए खेलों को अपना केरियर बनाए।

रॉयन इन्टरनेशनल स्कूल को प्राचार्या श्रीमती संगीता आचार्य ने इस अवसर पर कहां कि इस तरह के आयोजनों से आज की नई पीढ़ी में खेलों के प्रति शुरू से ही लगाव बढ़ेगा। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को प्राथमिकता के साथ लेने से आने वाली पीढ़ी स्वस्थ एवं सुन्दर समाज का निर्माण कर सकेगी। उन्होंने कहां कि स्कूली शिक्षा ही इस यात्रा की पहली सीढ़ी है, यहां बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में खेल मैदानों की ओर रूख करना चाहिए।

सावन पब्लिक स्कूल के निर्देशक हरीश शर्मा ने इस अवसर पर कहां कि इस तरह के खेल आयोजन समाज और शहर को नई उर्जा ओर गति प्रदान करेगे। खेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी अपना केरियर भी बना सकते है। वर्तमान में खेल जगत में आए भारी बदलावों से अब खेल जीवन यापन का साधन भी बन रहे है।  

दोनों मैदानों पर ऑफिशल के रूप में बसंत यादव, निखिल, शेलेन्द्र सिंह परमार, चिराग, बालेश गोहिल, जॉन हावर्ड, अरूण शेरावत, राजवीर बन्ना, दीपेन्द्र, शिवदत्त शर्मा, वालेश हावर्ड व समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, अरूण शर्मा, मनीष भडाना, पृथ्वी सिंह, अमृत नहारिया, देवदत्त डाबरा, दुर्गाप्रसाद शर्मा, मुकेश खींची, अशोक गुप्ता, अनुज शर्मा, रमेश एच लालवानी, सुमन साहू, हुकुम सिंह वर्मा, नारायण सिंह रावत, देवकरण फुलवारी, भूपेन्द्र राणावत, किशोर कुमार मारोठिया आदि लोग मौजूद रहे।

रविवार दिनांक 9 नवम्बर को होने वाले मुकाबले:-

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के मैदान में पहला मैच प्रातः 9 बजे वार्ड 4 बनाम वार्ड 11, प्रातः 11 बजे वार्ड 8 बनाम वार्ड 5, दोपहर 1 बजे वार्ड 34 बनाम 28, वहीं दयानन्द कॉलेज के खेल मैदान में प्रातः 9 बजे वार्ड 22 बनाम वार्ड 51, प्रातः 11 बजे वार्ड 59 बनाम वार्ड 76, दोपहर 1 बजे वार्ड 62 बनाम 80 के मैच खेले जाएंगे। तकनीकी अधिकारी एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व क्रिकेट प्रशिक्षक अशोक गुप्ता के अनुसार अन्तिम छः टीमों के नॉकआउट दौर में प्रवेश करने वाली अन्तिम छ टीमों के ड्रा पुनः डाले जाएंगे। यह ड्रा सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के खेल परिसर में तीसरे व अन्तिम मुकाबले के बाद डाले जाएंगे। सभी छः टीमों के कप्तान और कोच को मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ