Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भगवानपुरा में लगाई रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भगवानपुरा में लगाई रात्रि चौपाल

अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत भगवानपुरा में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान 27 प्रकरण आए।

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। भगवानपुरा से समरथपुरा की सड़क एक माह में बनाई जाएगी। मोतीसर रोड़ पर से अतिक्रमण हटाकर नाली बनवाने के लिए विकास अधिकारी के स्तर पर मौका रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पिचौलिया से सवाईपुरा सड़क का आगामी 15 दिनों में पेचवर्क किया जाएगा। ग्राम पंचायत क्षेत्र के कदमी रास्तों को रिकॉर्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए गए। विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आगामी 7 दिवस में जीएसएस आरम्भ किया जाएगा। खेल मैदान का रास्ता खुलवाकर खेल मैदान को विकसित करने के लिए कहा। 

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा उच्च स्तर से दूरभाष पर वार्ता की गई। जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा इस संबंध में सोमवार को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। पेयजल सप्लाई के लिए स्थानीय जल स्त्रोत का विकल्प भी उपयोग में लेने पर विचार किया जाएगा। अवैघ कनेक्शन भी काटे जाएंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। रात्रि चौपाल में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर प्राप्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। 

रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी राजीव बडगूजर, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सोहन लाल डारा, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, सरपंच केली देवी रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ