Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 4.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 4.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 4.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ बैंक कॉलोनी वाला पुलिस लाइन चौराहा क्षेत्र में गुरूवार को किया। उन्होंने राम भवन से कलक्टर निवास होकर पुलिस लाइन चौराहा तक 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय से नवीन जिला न्यायालय भवन तक 22 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। दोनों सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित की जाएगी। इससे क्षेत्र की यातायात सुविधा और सुगम होगी।

इसी क्रम में देवनानी ने रियान स्कूल के पास महाराणा प्रताप नगर स्थित क्षतिग्रस्त नालों के पुनर्निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 3 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा। नालों के निर्माण से क्षेत्र में जलभराव की समस्या दूर होगी तथा स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आधारभूत सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप नगर सहित पूरे शहर में आधारभूत विकास कार्यों की गति लगातार तेज हो रही है। सड़कों, नालों, पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये के कार्यों को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि शहर में ड्रेनेज व्यवस्था को सशक्त करने के लिए करोड़ों की लागत से नाले बनाए जा रहे हैं तथा अनेक सड़क परियोजनाएँ प्रगति पर हैं।

देवनानी ने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए तीन बड़े रिज़र्वायरों का निर्माण प्रस्तावित है। इससे शहरवासियों को पर्याप्त और नियमित पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए हाथीभाटा में 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। कोटड़ा क्षेत्र में 50 बेड का सैटेलाइट चिकित्सालय स्थापित किया गया है तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने के लिए स्पीकर हेल्प डेस्क लगातार सहायता प्रदान कर रही है।

पर्यटन विकास को लेकर उन्होंने कहा कि अजमेर में प्रस्तावित लेपर्ड सफारी शहर को एक नया पर्यावरणीय पर्यटन स्थल प्रदान करेगी। साथ ही वरुण सागर झील के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें चेटीचंद से पूर्व वरुण देव की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए बहुमंजिला लाइब्रेरी, तथा अजमेर में प्रवेश करते समय सुंदर अनुभव प्रदान करने के लिए नए प्रवेश द्वार का निर्माण भी शहर के व्यापक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के पूरा होने से अजमेर शहर की कायापलट होगी और यह शहर अधिक सुंदर, स्वच्छ और श्रेष्ठ बनकर उभरेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, हाथीखेड़ा सरपंच लाल सिंह, सी.पी. सिसोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ