फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति और विकास कार्यों की हुई विभागवार समीक्षा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, विकास कार्यों, जनशिकायतों और बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने आमजन को केन्द्र में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि आगामी 19 नवम्बर को घूमर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समस्त विभाग बालिकाओं एवं महिलाओं का पंजीयन कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग को नोडल बनाया गया है। इसी प्रकार सरकार के दो वर्ष पूर्ण के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विकास पुस्तिका के प्रकाशन के लिए समस्त विभाग दो वर्ष की उपलब्धियों का बुलेट पॉईट पर नोट सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इनके साथ उच्च गुणवत्ता वाली फोटो भी होनी चाहिए। दो वर्ष के कार्यक्रमों में प्रदशर्नी का आयोजन भी होगा। इसकी भी समस्त विभाग पूर्व तैयारी करके रखें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में समस्त विभागों की सहभागीता आवश्यक है। बीएलओ के साथ नियुक्त किए गए समस्त स्वयंसेवक मतदाताओं की मैपिंग तथा दस्तावेज सम्बन्धी कार्यों में सहयोग करेंगे। इसमें लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, सीपीग्राम्स तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी इन प्रकरणों का शीघ्र, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करें। औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए निर्देशित किया गया। औसत संतुष्टी स्तर बढ़ाए जाने के लिए परिवादियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
लोक बन्धु ने कहा कि ई-फाइल, डाक, संपर्क पोर्टल तथा सीपीग्राम्स पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। 30 दिवस से अधिक लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और इनकी नियमित समीक्षा ब्लॉक स्तर पर भी की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय और भारत सरकार से प्राप्त शिकायतों की निगरानी अधिकारी स्वयं करें। इससे समयबद्ध और प्रभावी समाधान हो सकेगा।
बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इन कार्यों की प्रगति को लगातार अपडेट करते रहें। स्पोर्टस् कॉलेज के लिए आंवटित भूमि पर से अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए। राईजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू के टास्क पूर्ण करने के लिए निवेशकों के साथ सम्पर्क में रहें। उनके सामने आ रही समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों से फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुंचे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति बढ़ाने के लिए अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। अजमेर एवं किशनगढ़ शहर के बैंकर्स की प्रति सप्ताह बैठक ली जाएगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऋण स्वीकृति बढ़ाने के लिए कहा। लाडो प्रोत्साहन योजना के शेष प्रकरणों को निस्तारित करें। साथ ही नए आवेदनों के दस्तावेज पहले से ही पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाए। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से सम्बन्धित फ्लैगशिप योजनाओं में लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को मातृ भूमि से कर्म भूमि, स्वामित्व योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। शेष रहे अटल ज्ञान केंद्र निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति तत्काल जारी करें। पंच गौरव योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि के अनुरूप प्रस्ताव तैयार किए जाएं। राजकीय भवनों एवं सड़कों के सगन निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत निर्देशानुसार कार्य करने के लिए पाबन्द किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त निशा सहारण, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक विनीता स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ