अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी को सोमवार को उनके निवास पर आयोजित नियमित शोकसभा में सोमवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों सहित पार्टी पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी ने देवनानी के निवास स्थान पर आयोजित नियमित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्वर्गीय इन्दिरा देवनानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय में ईश्वर से परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, सूरतगढ़ विधायक डुगाराम गीदर, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, बीकानेर विधायक जेठानंद व्यास, हिण्डौन विधायक अनीता जाटव, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, अरुण शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी स्वर्गीय इन्दिरा देवनानी के निधन पर उनके अजमेर आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

0 टिप्पणियाँ