उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ डिस्टिंगुइश्ड एलुमनी अवार्ड से सम्मानित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद, प्रयागराज द्वारा 16 नवंबर को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ को लोक प्रशासन और सार्वजनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं असाधारण योगदान देने के लिए डिस्टिंगुइश्ड एलुमनी अवार्ड (प्रतिष्ठित मोती - व्यावसायिक उत्कृष्टता पुरस्कार - 2025) से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार व्यावसायिक उत्कृष्टता, नवाचार और समाज सेवा के उच्च मानकों को प्रोत्साहित करता है। श्री अमिताभ ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद, प्रयागराज से सन 1986 में बी.ई. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग ) एवं 1988 में एम.ई. (प्रोडक्शन) की उपाधियां प्राप्त की है।
अमिताभ, वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (भारतीय रेल मैनजमेंट सर्विस IRMS) के पद पर कार्यरत है एवं भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी है। महाप्रबन्धक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व अमिताभ ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदो पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। अमिताभ ने प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, मण्डल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक दिल्ली तथा निदेशक, रेलवे बोर्ड आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य करने का समृद्ध एवं विविध अनुभव है।
अमिताभ ने अपने कार्यकाल में उत्तर पश्चिम रेलवे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में यात्री सुविधाओं में विस्तार, सुरक्षा मानकों को मजबूत करने और पर्यावरणीय स्थायित्व को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अक्टूबर, 2023 से उत्तर पश्चिम रेलवे ने अमिताभ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में समयपालनता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त संचालन में सुधार, यात्री सुविधाओं के विस्तार, आधारभूत संरचना के विकास एवं कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिली है।
प्रयागराज मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में, उन्हें कुंभ मेला 2019 के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन एवं समन्वय के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था एवं माननीय रेल मंत्री द्वारा भी सुदृढ़ नेतृत्व और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। रेलवे बोर्ड में निदेशक (सुरक्षा) के रूप में रेलवे सुरक्षा में सुधार के लिए सराहनीय कार्य हेतु वर्ष 2005 में माननीय रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री अमिताभ ने रेलवे एवं प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण, अध्ययन, सम्मेलनों और कार्यशालाओं के लिए देश-विदेश की व्यापक यात्राएँ की हैं।


0 टिप्पणियाँ