Ticker

6/recent/ticker-posts

14 बीएलओ के कार्य का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान

14 बीएलओ के कार्य का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान

14 बीएलओ के कार्य का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान

14 बीएलओ के कार्य का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में मंगलवार 24 नवम्बर को 14 बीएलओ को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर राज्य स्तर से सम्मानित किया गया। उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों को मतदाताओं को वितरित कर ऑनालईन डिजिटाईड किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र को भरवाकर डिजिटाईड किया जा रहा है। 

ककवानी ने बताया कि जिले के 14 बीएलओ द्वारा उर्त्कष्ट कार्य किया गया है। इनके कार्य को राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। मंगलवार को इन बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त प्रमाण पत्र कर सम्मानित किया गया। इनमें केकड़ी के शिवराज प्रजापत, रामदेव धाकड़, संजय कुमार मीणा, बाल किशन दाधीच, महेश कुमार कुमावत, सांवर लाल कुम्हार, जयपाल शर्मा एवं मन्जू कुमारी, किशनगढ़ के बाबूलाल शर्मा, भागचन्द जाट एवं सांवर लाल जाट, नसीराबाद के  किशनलाल शर्मा, अजमेर उत्तर के महेन्द्र कुमावत तथा हंगामी लाल बैरवा शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ