Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किये जा रहे हैं । इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर रामअवतार मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर  करणी राम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार स्वर्णकार एवं राजकुमार उधवानी के अतिरिक्त वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षक एवं फैसिलिटी मैनेजर उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने बैठक में कार्मिकों को कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूरा करने हेतु निर्देश दिए।  बैठक में अमृत स्टेशन पर जारी कार्यों एवं उनसे संबंधित समस्याओं एवं सुझाव पर चर्चा की गई।  साथ ही बैठक में मंडल से संबंधित अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों जैसे रेल आय में वृ‌द्धि हेतु किए गए प्रयास, प्रमुख स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्य की समीक्षा, यात्री सुविधाओं की उपलब्धता एवं स्थिति की समीक्षा, स्टेशनों पर स्वच्छता की स्थिति एवं सुधार, पाकिंग, पे-एंड-यूज़ शौचालय, खानपाने इकाइयों का निरीक्षण एवं रिपोर्ट मुख्य स्टेशनों पर पार्किंग, खानपान इकाइयों तथा पे-एंड-यूज से संबंधित प्राप्त शिकायतों को कम करने हेतु किए गए उपाय,क्यू आर कोड, पार्सल स्कैनर पैकेज की वर्तमान स्थिति तथा ओवर कैरी पैकेज को रोकने हेतु किए गए प्रयास,गुड्स शेड के विकास कार्यों की प्रगति एवं समीक्षा, टिकट चेकिंग लक्ष्यों की समीक्षा एवं भविष्य हेतु एक्शन प्लान,टिकट चेकिंग कार्यों से संबंधित रेल मदद एप के माध्यम से की जा रही कार्रवाई का एक्शन प्लान पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ