Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल दिवस एवं नेहरू जयंती पर हुआ आयोजन

बाल दिवस एवं नेहरू जयंती पर हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नव पंख संस्था के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नगरा भजनगंज में बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, कविता पाठ, भाषण, रंगोली, समूह गीत शामिल थे। इसी उपलक्ष्य मे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बच्चों ने नेहरू जी के जीवन और उनके स्नेह के प्रति रंगों और चित्रों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता मे जो छात्राएँ विजेता रहीं उन्हें पुरस्कार दिया गया। नितिन उप्पल ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें सशक्त और संस्कारित बनाना ही नेहरू जी को सच्ची श्रद्धांजलि है ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु कुमारी, शीतल शर्मा आदि शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से छात्राओं को मिठाई और शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार, नव पंख संस्था के सदस्य मनिंदर कौर, सौरभ जैन, नितिन उप्पल, मयंक चावला, विजय शर्मा, अविनाश कौर, राघव झा, प्रकाश चंद शर्मा, तोहीद शेख, मोनू रावत, मुशर्रफ चिश्ती आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ